TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रीवा जिला मध्यप्रदेश *बैकुन्ठपुर मे करेंट की चपेट मे आने से पांच गायो की हुई मौत, नगर प्रशासन की घोर लापरवाही आई सामने



 रीवा- बैकुंठपुर


         बैकुन्ठपुर नगर के वार्ड 2 सिरमौर रोड पिपरी की ओर जाने वाले रास्ते पर आज सुबह लगभग 8 बजे नगर परिषद की लापरवाही से सडक से लगे तार की बाउंड्री मे नगर पालिका द्वारा लगाई गई  स्ट्रीट लाइट का खुला तार जो कटीले तार से होते हुए जमीन मे फैल गया, जिसकी चपेट मे आने से क्ई गायों की मौत हो गई  है
, उसी समय सडक से निकल रहे राहगीर  बबलू कुशवाहा द्वारा बिजली विभाग को फोन कर सूचित किया गया, व बिजली बंद कराई गई, यदि राहगीर मामले को नजरअंदाज कर देते तो शायद चंद मिनटो बाद कई इंसानो की जिंदगी खतरे मे पड जाती, व खेत मे और भी घास चर रहे सैकडों जानवरो की जान जा सकती थी।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत