रीवा जिला मध्प्रदेश कोरोना संकटकाल में जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने 135 कर्मचारियों को हटाया, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कोरोना संकटकाल में लागू किया गया लॉकडाऊन, गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी पड़ा है। इस दौर में रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री की संवेदनहीनता सामने आई है। दरअसल रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने कोरोना लॉकडाऊन के दौरान अपने 135 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया।
पीड़ित कर्मचारियों ने जबलपुर हाईकोर्ट की शरण ली है जिनकी याचिका को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। मामले पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ नोटिस जारी किया है।हाईकोर्ट ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि आखिर उन्होने संकट की इस घड़ी में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से क्यों निकाल दिया। हाईकोर्ट ने जेपी सीमेंट फैक्ट्री को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए दो हफ्तों की मोहलत दी है। मामले पर अगली सुनवाई 15 जून को की जाएगी।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत