बारात लेकर जा रहे आर्टिका कार चालक की सड़क हादसे में मौत शव ले गए परिजन बाराती घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद।
संकिसा से मोहम्मदाबाद जाने वाले मार्ग थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला मटीला के पास बीती रात 9 बजे आर्टिका कार चालक गुलजार सिंह ने सड़क किनारे खड़े गिट्टी मिक्सर में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही कार खंती में जाकर पलट गई।
जिससे कार चालक गुलजार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कार में सवार बाराती भी घायल हो गए घायल बारातियों को पुलिस ने मोहम्मदाबाद सीएचसी में उपचार के लिये भर्ती कराया।
कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जो मौके पर पडी़ है। कार चालक जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव फाजिलगंज निवासी लाल वीर सिंह का युवा पुत्र था।
सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने फोर्स के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
और घालय बारातियों को मोहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष ने चालक के परिजनों को घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और चालक के परिजन शव को बिना पुलिस कार्रवाई के ही अपने गांव ले कर चले गए ।
मेरापुर थाना अध्यक्ष आर ०के० रावत ने बताया कि आर्टिका कार का चालक भोगांव क्षेत्र के गांव अमेरा निवासी एक शाक्य परिवार की बारात लेकर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रदुम्नपुर जा रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट