TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी में आज संगम सभागार में नगर निगम के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की


             जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी में आज संगम सभागार में नगर निगम के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत  दिए जा रहे लोन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से स्ट्रीट वेंडर एवं स्वरोजगार जैसे सिलाई बुनाई कढ़ाई ई रिक्शा चालक ऑटो चालक इत्यादि को दिए जा रहे लोन के बारे में विस्तार से जानकारी  ली।


उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को लोन प्राप्त करने में बैंक से या आप की तरफ से किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए ।इसके लिए आप लोग शासन की गाइडलाइन्स के तहत बैठकर एक कार्य योजना बना लीजिए।शासन की मंशा के अनुसार कोरोना के कारण बहुत से मजदूर बाहर से आए हुए हैं जिन्हें रोजगार के लिए लोन की आवश्यकता है। इसलिए हमें तत्परता से एवं समय बद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करना है। हमें अपने कार्यों में प्रगति दिखानी होगी एवं साथ ही साथ यह भी ध्यान देना होगा की जिम्मेदार एवं कर्मठ व्यक्तियों को ही एवं जरूरतमंद को लोन समय से दिलाई जा सके। इसके लिए उन्होंने एक रैंडम सर्वे करने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1000 रुपये की सहायता  प्रधानमंत्री राहत योजना के तहत मज़दूरों एवं गरीबों को दिया गया है उसको आधार मानते है  कम से कम 10 प्रतिशत लोगों को लोन देने का टारगेट शीघ्र पूरा करना है।  बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि रंजन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर