कासगंज - संदिग्ध परिस्थियों में अपने ही कमरे में खून से लहूलुहान मिला दरोगा
कासगंज सोरों कोतवाली के दरोगा राजेन्द्र पांडेय अपने कमरे में मिले लहू लुहान जब राजेन्द्र पांडेय की आंखें खुली तो दरोगा ने खुद को खून से लथपथ पाया तब दरोगा ने सोरों कोतवाल को कॉल किया तब वाला पुलिस टीम पहुंची तो देखा वाहर से ताला लगा हुआ था तब ताला तोड़कर राजेन्द्र पांडेय को बाहर निकाला ।
इस्पेक्टर रिपुदमन ने वहां जाकर निरीक्षण किया । राजेन्द्र पांडेय को जब पूछा कि ये घटना कैसे हुई तो बोले मैं नहीं जानता कि मेरे साथ ये किसने किया और बाहर से ताला किसने लगाया। अब जानना ये है कि इस घटना का राज क्या है।
इस्पेक्टर रिपुदमन ने वहां जाकर निरीक्षण किया । राजेन्द्र पांडेय को जब पूछा कि ये घटना कैसे हुई तो बोले मैं नहीं जानता कि मेरे साथ ये किसने किया और बाहर से ताला किसने लगाया। अब जानना ये है कि इस घटना का राज क्या है।
रिपोर्ट - आजतक24न्यूज
कासगंज
कासगंज - संदिग्ध परिस्थियों में अपने ही कमरे में खून से लहूलुहान मिला दरोगा
Reviewed by Raj verma
on
June 13, 2020
Rating: 5