TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर में बिजली ना आने पर पोल पर चढ़कर बिजली लाइन ठीक करते हुए युवक को लगा करंट बुरी तरह झुलसा

फर्रुखाबाद

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दुर्गा निवासी गौरव पुत्र नरेंद्र कुमार आज सुबह घर पर बिजली ना जाने के कारण तभी गांव के बाहर खड़े विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली लाइन को संभालने लगा तभी अचानक बिजली आ जाने से उसे करंट लग गया

हाई वोल्टेज लाइन से लगे बिजली करंट से युवक बुरी तरह झुलस गया और नीचे आ गिरा जैसे ही जानकारी उसके परिवारी जनों को हुई सभी परिवारी जन आनन-फानन में उसे देखने के लिए दौड़े वहां पर जाकर देखा तब युवक अचेत अवस्था में पड़ा था परिवारीजनों में कोहराम मच गया सभी ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे युवक को अचेत अवस्था में देखकर  उसको एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए वहां पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह