TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चोरों के हौसले जोरों पर घर में घुसकर हजारों की नगदी और मोबाइल लेकर चंपत

फर्रुखाबाद

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया
(बबुरारा) निवासी सुनीता देवी पत्नी ओम शरण ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम अपने घर की छत पर सो रहे थे तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर की कुंडी खोलकर

बक्से में रखे ₹10000 और वहीं पर पास में अलमारी में रखा जिओ कंपनी का मोबाइल व अन्य सामान लेकर अज्ञात चोर चंपत हो गए जब सुबह जानकारी हुई तब देखा बक्सा खुला पड़ा हुआ था उसमें रखें ₹10000 भी गायब थे तथा अलमारी में रखा मोबाइल भी नहीं दिखाई दिया सभी सामान को देखकर पीड़िता के होश उड़ गए तब जाकर उसने थाना पुलिस को तहरीर दी

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तथा जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह