TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लॉकडाउन की उड़ाई जा रहीं धज्जियां ठेकेदार की मनमानी से देसी शराब का बिक रहा₹100 का पौआ

फर्रुखाबाद

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मई रसीदपुर में देसी शराब का ठेका अखंड प्रताप के नाम से कुतुबुद्दीन पुर चौराहा पर चल रहा है

जिस पर ठेकेदार अपनी दबंगई के चलते हुए ₹100 का पौआ खुलेआम अवैध बिक्री करवा रहा है योगी शासन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन किया है कोरोना महामारी के चलते हुए प्रदेश में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसी कारण प्रदेश सरकार ने फिर से कदम लॉक डाउन का उठाया हैऔर वहीं पर
ज्योनी गांव में अखंड प्रताप और महेंद्र सिंह के नाम ठेका देसी शराब आपस में मिलकर ठेका चल रहा है इस ठेके पर भी ₹100 का देसी पौआ खुलेआम बिक रहा है प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रहा है

कुछ सूत्रों के अनुसार इससे पहले प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने जब लॉकडाउन किया था उस समय भी इन दोनों ठेकों पर अवैध बिक्री खूब हो रही थी जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने के कारण फिर से नाजायज फायदा उठाया जा रहा है जिलाधिकारी के आदेशों की हवेल ना करते हुए ठेकेदार  मनमानी करवा रहे हैं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है