केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश के श्यामलाल सेन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने बधाई प्रेषित की ।
उज्जैन/म.प्र.
केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश के संगठन का विस्तार करते हुए केसरिया हिन्दू विहिनी के प्रदेश संगठन मन्त्री सुनील सहानी जी की अनुमोदन से उज्जैन के नागदा से सम्बद्ध श्यामलाल सेन जी को उज्जैन मुख्य मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
श्यामलाल सेन जी ,उज्जैन के एक प्रतिष्टित समाजसेवी रहे है और इन्होंने निरन्तर समाजसेवा से समाज मे अपनी एक अच्छी छवि बनाई है।
श्यामलाल सेन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चांडक जी,पंकज अग्रवाल जी,सुनील साहनी जी,सतीश अग्रवाल जी,राजेश माथुर जी,कृपाल मेवाड़ा जी ,सूरेखा सक्सेना जी,डॉ बबिता सेन जी ने बधाई प्रेषित की ।
मध्य प्रदेश के वरिश्ठ पदाधिकारी सुनील साहनी जी ने बताया की उज्जैन और उसके आस पास केसरिया हिन्दू वाहिनी बहुत मज़बूती से आगे बढ़ रही है ,निरन्तर नए साथी जुड़ रहे है और श्याम लाल जी जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत ये बहुत तेज़ी से कार्य करेगा ,और देष और हिंदुतब को मज़बूत करने के श्यामलाल सेन जी का प्रयास भयत महत्वपूर्ण रहेगा ।
संस्थापक अतुल मिश्र जी की स्वीकृति से ये नियुक्ति की गई है और केसरिया हिन्दू वाहिनी उज्जैन में बहुत जल्दी ही एक मज़बूत संगठन खड़ा करेगा ।
व्योरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश के संगठन का विस्तार करते हुए केसरिया हिन्दू विहिनी के प्रदेश संगठन मन्त्री सुनील सहानी जी की अनुमोदन से उज्जैन के नागदा से सम्बद्ध श्यामलाल सेन जी को उज्जैन मुख्य मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
श्यामलाल सेन जी ,उज्जैन के एक प्रतिष्टित समाजसेवी रहे है और इन्होंने निरन्तर समाजसेवा से समाज मे अपनी एक अच्छी छवि बनाई है।
श्यामलाल सेन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चांडक जी,पंकज अग्रवाल जी,सुनील साहनी जी,सतीश अग्रवाल जी,राजेश माथुर जी,कृपाल मेवाड़ा जी ,सूरेखा सक्सेना जी,डॉ बबिता सेन जी ने बधाई प्रेषित की ।
मध्य प्रदेश के वरिश्ठ पदाधिकारी सुनील साहनी जी ने बताया की उज्जैन और उसके आस पास केसरिया हिन्दू वाहिनी बहुत मज़बूती से आगे बढ़ रही है ,निरन्तर नए साथी जुड़ रहे है और श्याम लाल जी जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत ये बहुत तेज़ी से कार्य करेगा ,और देष और हिंदुतब को मज़बूत करने के श्यामलाल सेन जी का प्रयास भयत महत्वपूर्ण रहेगा ।
संस्थापक अतुल मिश्र जी की स्वीकृति से ये नियुक्ति की गई है और केसरिया हिन्दू वाहिनी उज्जैन में बहुत जल्दी ही एक मज़बूत संगठन खड़ा करेगा ।
व्योरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत