बीमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया मौके पर पहुंची पुलिस
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर में मुकेश कुमार यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह यादव खुद को गोली से उड़ा कर जान दे दी गोली उसकी गर्दन में लगी उसकी मौके पर ही मौत हो गई लहूलुहान अवस्था में देखकर पत्नी और मां के होश उड़ गए ।
वहीं पर छोटे भाई ललित कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के के चलते हुए गुजर बसर करते थे मजदूरी करके मेरा भाई 2 महीने से दिमाग से ठीक नहीं था पास में ही एक तंबाकू कुटान पर मजबूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था
वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश कुमार यादव की दैनिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेचारा मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था तंबाकू कुटान पर मजदूरी करके धूप में कड़ी मेहनत करके उसके दिमाग में गर्मी आ गई थी जिसमें सारे दिन इधर-उधर घूमता रहता था ललित कुमार का कहना है कि हम इधर उधर से रुपए खट्टे करके इलाज करवाया करते थे।
और कई भक्तों को भी दिखाया लोगों ने कहा कि इस पर कुछ भूत प्रेत की होने की संभावना है तो हमने कई साधुओं को दिखाया वहां पर कोई भूत प्रेत की बात नहीं निकली आज हमने दवा दिलवाने के लिए कहा था तभी यह मेरा भाई मकान के अंदर लेट गया हम किसी की मोटरसाइकिल देखने के लिए चले गए थे हमने कहा किसी की मोटरसाइकिल मांग कर लेकर आ रहा हूं तब तक आप घर पर रहना मोटरसाइकिल ले कर हम वापस नहीं आ पाए तब तक मेरे भाई मुकेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब इस बात की मुझे जानकारी हुई तब हम वहां से आनन-फानन में दौड़ करके घर पर आए तो देखा मेरा लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था मुकेश कुमार यादव उर्फ बल्लू पत्नी चंद्रकांति पुत्र ओंमकार उम्र 7 वर्ष पुत्री देवी श्री देव श्री उम्र 5 वर्ष माता राजन श्री बड़े भाई मुलायम सिंह मृतक अपने भाइयों में तीज का था दूसरे नंबर का था उसके गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया बुजुर्ग मां अपने बेटा के लिए अचेत हो गई पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हैग्राम प्रधान ने कोतवाली में सूचना दी मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा हलका इंचार्ज नितिन कुमार कुछ ही देर बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक की लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह