TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलका सक्सैना ने गरीव ,निसहाय , पशु , पक्षियों को भोजन करा कर मानवता की मिशाइल कायम की

ग्वालियर
         जिला मध्यप्रदेश बिरला नगर लाइन नंबर 8 ग्वालियर में निवासरत अलका सक्सेना जी समाज सेविका जिलाध्यक्ष केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा निरंतर कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव, निसहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन खिलाने के अलावा वानरों एवं पशु पक्षियों को भी लॉकडाउन में भोजन जिस प्रकार से खिलाकर एक प्रयास मानवता की ओर को चरितार्थ कर गौरवशाली सामाजिक संस्था के संकल्प कोई भूखा ना सोए मैं सहयोग व समर्थन कर निरंतर मनोबल बढ़ाने हेतु संस्था परिवार ने अलका सक्सेना जी, प्रदीप सक्सेना जी, बिटिया पूजा सक्सेना  का आभार व्यक्त करते हुए आभार पत्र देकर संस्था परिवार ने सम्मानित किया। बहुत-बहुत आभार।



अलका सक्सेना जी एवं उनके परिवार द्वारा संस्था के संकल्प कोई भूखा ना सोए की प्रशंसा करते हुए आज हमें सम्मानित कर जो गौरवान्वित होने का अवसर दिया है उसके लिए हम हृदय की गहराइयों से अलका सक्सेना जी, श्री प्रदीप सक्सेना जी, बिटिया पूजा सक्सेना का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार.....गौरवशाली सामाजिक संस्था एक प्रयास मानवता कीओर


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत