TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सीसी रोड निर्माण पर ग्राम प्रधान सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से खूब हो रहा गोलमाल



फर्रुखाबाद

              विकासखंड नवाबगंज के गांव कुतुबुद्दीन पुर में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार संतोष कुमार अपनी प्रधान और सचिव से सांठगांठ कर के सीसी रोड पर ईट को तुड़वा कर फिर उस पर राविश की जगह खेत से मिट्टी खोदकर डाली जा रही है और उस मिट्टी के ऊपर पन्नी बिछाकर उसके ऊपर सीमेंट मसाला बनाकर घोल डाला जा रहा है ।
जब कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों को गुमराह करते हुए ठेकेदार ने कह दिया कि ऐसा ही निर्माण कार्य चलेगा इससे साफ जाहिर होता है कि ठेकेदार और प्रधान व सचिव ने आपस में मिलकर सांठगांठ करके सीसी रोड पर लीपापोती करवाते हुए नजर आ रहे हैं जिला प्रशासन की आंखों पर पर्दा डालते हुए ठेकेदार मनमानी कर रहा है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है इससे पहले भी हमारी ग्राम पंचायत में सीसी रोड बनवाई गई है वह कुछ ही समय बाद उखड़ गई घटिया सामग्री के चलते हुए कोई टिकाऊ कार्य नहीं किया जा रहा है