TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों ने अलग-अलग स्थानों पर नियमों का किया उल्लंघन


फर्रुखाबाद

                विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला विनायक के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक नवीन कुमार पाल की वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर बुराई की और प्रधान की बुराई करते हुए लोगों ने कहा है कि ग्राम प्रधान बिल्कुल भी कोई कार्य नहीं करवा रहे हैं स्कूल में एक भी गेट लगा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही स्कूल की बाउंड्री है और प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय दुनाया संतोष कुमार और बृजेश कुमार दुनाया स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखाई दे रहा है ऐसे भ्रष्ट गंदगी खोरअध्यापकों के ऊपर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए प्राथमिक विद्यालय पुठरी ग्राम पंचायत सिरौली गांव पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक रविकांत प्राथमिक विद्यालय नवादा प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह  अपनी मनमानी करते हुए समय 11:30: बजे झंडे को उतारकर रख दिया और अपने गंतव्य को वापस चले गए वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि अध्यापक कुछ ही देर तक स्कूलों में रुके और झंडा को फहरा कर कुछ देर रुकने के बाद अपने अपने घर को वापस चले गए कुछ बच्चे भी आए हुए थे उन्हें मिष्ठान बांटकर झंडे को उतारकर रख दिया और चले गए और वहीं पर नवाबगंज विकासखंड के गांव कक्योली में उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंमकार सिंह और किशन पाल सिंह प्राथमिक विद्यालय पत्योरा के प्रधानाध्यापक महेश चंद्र प्राथमिक विद्यालय चंदिनी प्रधानाध्यापक अनुपम प्राथमिक विद्यालय नगला दुली प्राथमिक विद्यालय बीसलपुर प्राथमिक विद्यालय नगला नया प्राथमिक विद्यालय बलोखर प्राथमिक विद्यालय त्योरी के ढुड़िया पुर में ध्वजारोहण ही नहीं किया गया



 प्रधानाध्यापकों ने अपनी दबंगई के आगे भारतीय संविधान के नियमों का सरेआम उल्लंघन किया है इन सभी प्रधानाध्यापकों ने 12:00 बजे से पहले ही झंडे को उतार कर रख दिया और अपने घरों को चले गए और वही प्राथमिक विद्यालय इमादपुर में झंडे को फहराया ही नहीं गया प्रधानाध्यापक रेखा देवी से 9:00 बजेपत्रकारों ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि झंडे को फहराया गया था लेकिन उतार कर रख दिया है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है की झंडा फहराया ही नहीं गया  प्राथमिक विद्यालय बरतल के प्रधानाध्यापक आनंद वर्ण सिंह ने 10:00 बजे झंडे को फहराया और 12:00 बजे झंडे को उतारकर रख दिया और अपने घर को चले गए इससे साफ जाहिर होता है कि योगी राज में अध्यापक भी कानून व्यवस्था को अपने पैरों से कुचलने का कार्य कर रहे हैं ध्वजारोहण सुबह किया जाता है और सूर्य अस्त होने से पहले झंडे को उतारने का समय है लेकिन इन सभी अध्यापकों ने अपनी दबंगई के आगे कानून व्यवस्था भी धज्जियां उड़ा कर रख दी अब देखते हैं जिला प्रशासन ऐसे प्रधानाध्यापकों पर किस तरह कार्रवाई कर रहा है वैश्विक कोरोना महामारी के चलते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद किया था लेकिन इतने दिनों की छुट्टियों को अपने घरों पर बिताने के बाद अध्यापक अब स्कूलों में बैठने के लिए उनके पास समय ही दिखाई नहीं दे रहा है 15 अगस्त को हमारे अनेकों पूर्वजों ने बलिदान दिया था लेकिन आज के अध्यापकों को स्कूल में 6 घंटे बैठने का भी समय नहीं है

ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह