74 वें स्वतंत्रता दिवस पर जश्न मनाते हुए बंदर ने फहराया झंडा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कस्बा के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पर सुबह को बैंक कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद हनुमान वानर सेना के एक कर्मचारी चिम्मपाजी बंदर द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर खुशी से झूमते हुए ध्वजारोहण करते हुए नजर आ रहा है ।
और कुछ उस बंदर के साथी गढ़ वृक्ष से देख रहे थे इससे साफ जाहिर होता है कि हमारे भारत देश में पशु पक्षी भी अपनी अपनी भाषाओं और करतूतों से आजादी का जश्न मना रहे हैं मानव योनि इस बात को नहीं समझ पा रही है लेकिन इस बंदर ने एक अनोखा करतब दिखाया है
रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज