TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

व्यापार मण्डल ने रविवार छोड़ हर दिन दुकान खोलने की डीएम से लगाई गुहार



फर्रुखाबाद।

              देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार की ओर से लागू नियमों के तहत जिले में हफ्ते में 5 दिन दुकानें खुल रही हैं। इसी के चलते आज जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष ने अपने व्यापारी भाइयों के साथ जाकर जिलाधिकारी को जिले में हफ्ते में 6 दिन दुकान खोलने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से छिड़ी जंग के बीच जारी लाॅकडाउन के समय में जिले के सभी व्यापारियों की हालत नासूर बन गई है। कोविड-19 की वजह से प्रदेश सरकार के नियमानुसार बाजार में वनसाइड दुकानें व हफ्ते में 5 दिन दुकान खोली जा रही हैं। जिससे सभी व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बिजली का बिल,स्टाॅफ की तनखाह,बैंक का ब्याज आदि कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने अपने व्यापारी भाईयों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले में 6 दिन दुकान खोलने की अपील करते हुए कहा कि अगर जिले में 6 दिन ,दोनो साइडो की दुकान खुलती है तो दुकानदार भाईयों को काफी राहत मिलेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,महामंत्री मनोज कौशल,पुन्नी शुक्ला,किशन कन्हैया सक्सेना,अनिल कटियार,सिराज अहमद आदि मौजूद

रिपोर्ट- बसारत खांन