TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थाना विश्वविद्यालय पुलिस की तत्परता के कारण गुम हुए दोनों बच्चे सुरक्षित दस्तयाब हुये।

जिला रीवा ,मध्यप्रदेश

           पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला रीवा के निर्देशन एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के मार्गदर्शन में थाना वि 0 वि 0 मे दिनांक 19/08 20 को सूचनाकर्ता शैलेन्द्र सिह पिता वीरेन्द्र सिह उम्र 28 साल निवासी सौरभ नगा दाना थाना वि 0 वि 0 रीवा का रिपोर्ट किया था कि मेरे मौसेरे भाई प्रदीप सिह का लड़का शिवम सिह उम्र 08 साल एवं लड़की प्रीतम सिह उम्र 11 साल को पड़ोस मे रहने वाली लड़की वंदना जैसवाल अपने साथ कही लेकर चली गई है।
 रिपोर्ट अप क्र 0 210/20 धारा 363 भादवि 0 का कायम किया गया था जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे तत्काल टीमे गठित कर संदेही वंदना जैसवाल व बच्चो की पता तलाश की गई एवं आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जो पता चला कि वंदना जैसवाल के साथ बालक शिवम सिह एवं लड़की प्रीतम सिह को लेकर कही चली गई है वंदना के पिता रामलाल जैसवाल से भी पूछताछ की गई पुलिस के दबाव के कारण वंदना दोनो बच्चो को लेकर बालक बालिका के पिता प्रदीप सिह के यहां बंबई पहुंच गई जो दोनो बच्चे दस्तयाब हो चुके है पुलिस की तत्परता के कारण बच्चे सुरक्षित दस्तयाब हुये है बालको के परिजन श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस टीम का आभार प्रकट किये व खुशी जाहिर किये है
 मुख्य भूमिका -उनि शिवपूजन सिह बिसेन , पीएसआई संग्राम सिह , प्रवीण उपाध्याय , रामनरेश तिवारी आर  रमेश , आर  वेद प्रकाश , आर  सुरेश रावत म  आर  दिव्या सिह.ज्योति तिवारी की सराहनीय भूमिका रही   ।


व्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत