दबंगों से सांठगांठ कर जेई सुधीर कुमार ने ग्रामीणों के खिलाफ लिखवाया फर्जी मुकदमा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन पुर निवासी रवि कुमार की बीते चैत्र महीने में बिजली का फाल्ट होने से झोपड़ी में आग लग गई थी जिससे रवि कुमार का काफी नुकसान हो गया था कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित ने हलका इंचार्ज अजीत कुमार को प्रार्थना पत्र दिया तो दरोगा ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि तेरा सामान जल गया है तो हम नहीं दे देंगे तो पीड़ित घर वापस लौट आया उसी समय पंच लाइन लगभग१० मीटर जल गई थी वहीं पर सतीश चंद्र का कहना है कि झोपड़ी में आग लगने से केवल जल गई थी पीड़ित भयभीत हो गया और उसने किसी के कहने पर बिजली के पोल से केवल को उतारकर नीचे डाल दिया था तो लाइनमैन हुकुम सिंह को इस बात की जानकारी हो गई थी लाइनमैन ने इस घटना की सारी दास्तान जेई सुधीर कुमार को बता दी थी।
जेई के संज्ञान में होने के बावजूद भी लाइन को सही नहीं करवाया गया और ना ही पीड़ित को कोई शासन द्वारा मुआवजा दिया गया वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंगों से 8 दिन पहले पीड़ित की कहासुनी हो गई जिससे नाराज होकर उसने जेई सुधीर कुमार और लाइनमैन हुकुम सिंह से सांठगांठ कर पंच लाइन उतरने के 6 महीने बाद 18 अगस्त 2020 को कोतवाली नवाबगंज में पीड़ित रवि कुमार और गांव के ही राम औतार मुकेश ,जितेंद्र, नितिन कुमार ,सुखदेव के खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जब ग्रामीणों ने लाइनमैन हुकुम सिंह से बात की तो उसने कहा कि हम आप लोगों के नाम नहीं जानते हैं और ना ही हम आप लोगों को जानते हैं आपके ग्राम प्रधान के भाई राजीव कुमार ने जेई साहब को इस संबंध में जानकारी दी और उन्होंने ही आप लोगों के नाम लिख कर दिए वहीं पर जब देखा गया तो 3 पोलों से केवल उतरी हुई है और पास के ही दूसरे पोल पर लटकती और जमीन पर पड़ी नजर आ रही है और वहीं पर जेई और लाइनमैन मिलकर उपरोक्त ग्रामीणों द्वारा लाइन काट कर बिक्री करने का झूठा आरोप लगाते हुए फर्जी तरीके से फसाने में कामयाब होते हुए नजर आ रहा है वहीं पर राम औतार का कहना है कि हमारे खेत पर अवैध सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा था उसी संबंध में हम ने विरोध किया तो दबंग प्रधान के छोटे भाई राजीव कुमार और अपने घर वालों को लेकर के हमारे ऊपर हावी हो गए और कहा तुम सबको झूठे मुकदमे में 8 दिन के अंदर फसवा दूंगा तो उसी रंजिश को मानते हुए हम लोगों को 2 दिन तक नहीं बीतने दिए जेई से सांठगांठ कर हमारे ऊपर झूठा मुकदमा लिखवाया गया है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि
हमारे गांव में अभी 8 दिन पूर्व एक ट्रैक्टर से बिजली का पोल टूट गया था जिससे बड़ी घटनाहोने से टल गई उससे सांठगांठ कर लाइनमैन और जेई ने दूसरा पोल लाकर खड़ा कर दिया इससे साफ जाहिर होता है कि लाइनमैन और जेई नवाबगंज विद्युत केंद्र पर दबंगों से सांठगांठ कर लोगों पर झूठे मुक़दमे लिखाने में माहिर हैं बीते 2 महीने पहले भाजपा नेता विशाल यादव के खिलाफ भी इसी भ्रष्ठ जेई द्वारा फर्जी मुकदमा लिखवाया गया था ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर शासन प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करते हुए नजर नहीं आ रहा है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के आए दिन हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं कुतुबुद्दीन पुर में पंच लाइन जब दूसरे पोल और जमीन पर पढ़ी हुई नजर आ रही है और यह भ्रष्ट कर्मचारी तारों को चोरी कर बिक्री दिखा रहे हैं और वहीं पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस केवल में कुछ हिस्सा झोपड़ी में आग लगने से जल गया था और कुछ केवल गांव के ही लोगों द्वारा यहां से ले जाकर प्राथमिक विद्यालय के पास रखा ट्रांसफार्मर उसमें ले जाकर जोड़ा गया है वही तार कम हो सकता है बाकी सब यहीं पर पड़ा है वहीं पर एक महिला का कहना है कि यहां से कोई तार को चोरी कर नहीं ले गया है मेरा घर इसके पास में ही है हम सारे दिन यहीं पर रहते हैं वहीं पर पीड़ितों का कहना है कि हम लोग इस झूठे मुकदमे की उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।