TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सुधा का हत्यारा निकला पति पुलिस ने हत्या का खुलासा कर भेजा जेल

फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चंदन निवासी सुधा देवी की बीते दिन 29 जुलाई को लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी गई थी

वहीं पर मृतिका की ननद ने गांव के ही कुछ लोगों पर भाभी को मारने का आरोप लगाया था जिसमें जिले के आलाधिकारियों ने पहुंच कर जांच पड़ताल की थी जिसमें पुलिस को संदिग्धता नजर आ रही थी वहीं पर मृतिका के भाइयों को अपने बहनोई पर ही शक की सुई घूमने लगी अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला माखन निवासी बृजपाल सिंह ने अपने ही बहनोई रघुनंदन सिंह उर्फ पप्पू के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था उसी के आधार पर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी

वहीं आज सुबह मुखबिर की सूचना जैसे ही नवाबगंज कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा को मिली तुरंत ही वह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए रघुनंदन सिंह उर्फ पप्पू को मोहम्मदाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है कि पत्नी के हत्यारे पति के पास एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस मिले जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या में प्रयुक्त एक डंडा जो हत्यारे पति ने अपने गांव की ही एक बगिया में रखा बताया जहां से पुलिस ने बरामद कर अल्प समय में ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह