TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नीमकरोरी मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता एवं बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी के सांसद फर्रुखाबाद का 52 वाँ जन्म दिवस मनाया

मेरापुर फर्रुखाबाद। आज नीमकरोरी मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता एवं बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी के सांसद फर्रुखाबाद का 52 वाँ जन्म दिवस मनाया

गया जन्मदिवस में ग्रामीण क्षेत्र के किसान व बीजेपी के पदाधिकारी रामलडैते राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष, भानू राजपूत, मनोज राजपूत  रोशनलाल राजपूत, सतीश राठौर उर्फ लाल, कालेश्वर राजपूत, जगपाल अनुरुद्ध आदि लोग उपस्थित रहें। यह कार्यक्रम मनोज राजपूत के द्वारा संपन्न कराया गया। स्थान पुनपालपुर प्राइमरी पाठशाला के पास मनोज राजपूत ने अपने प्रतिष्ठान मनोज राजपूत बिल्डिंग मटेरियल पर संपन्न किया।

ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत