*दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट कर आशियाने में लगाई आग*
मेरापुर
फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव श्योंगनपुर निवासी लटूरी जाटव पुत्र मनू सिंह ने पडोसी गांव प्रेमपुर निवासी प्रधान पति धर्मेंद्र यादव, लखमी सिंह यादव, पप्पू यादव, बॉबी यादव, एवं दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर झोपड़ी में आग लगाए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
लटूरी अपने खेत में झोपड़ी डालकर रहता था।
दिनांक 6 अगस्त को समय करीब शाम 6:00 बजे उक्त आरोपी झोपड़ी के पास आए और कहा कि साले चमट्टे तू यहां आकर बस गया। और नेतागिरी करता है और उक्त आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए लटूरी व उसकी पत्नी एवं बेटियों को लात घूसों से मारने पीटने लगे हम लोग झोपड़ी में घुस गए तो आरोपित भी झोपड़ी में घुस गए और मारने पीटने लगे कहा कि कहीं दूसरी जगह जाकर बस
और उत्तेजित होकर झोपड़ी में आग लगा दी तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त आरोपियों के दो अज्ञात साथी मास्क पहने थे जिन्हें पीड़ित ने नहीं पहचान पाया। शोर-शराबा सुनकर एवं झोपड़ी में लगी आग की लपटें उठती देख गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तो उक्त सभी आरोपी गाड़ी में बैठ कर भाग गए। धर्मेंद्र यादव पर पहले से कई मुकदमे हैं तथा लखमी सिंह आजीवन कारावास में पैरोल पर है।
लटूरी ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर सबसे पहले मौके पर पंहुचे प्रेमपुर निवासी सतेंद्र ,तिलक सिंह ने घटना को घटित होते देखा है।
वहीं लटूरी के पुत्र अजीत ने बताया कि मेरे पिता भंते हैं जो संकिसा स्तूप पर रहकर मांगते खाते हैं।
कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ,मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार , हमराह सिपाही अखलेश कुमार जादौन आदि पुलिस कर्मियों ने मौका मुयाना किया।
थानाध्यक्ष ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव श्योंगनपुर निवासी लटूरी जाटव पुत्र मनू सिंह ने पडोसी गांव प्रेमपुर निवासी प्रधान पति धर्मेंद्र यादव, लखमी सिंह यादव, पप्पू यादव, बॉबी यादव, एवं दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर झोपड़ी में आग लगाए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
लटूरी अपने खेत में झोपड़ी डालकर रहता था।
दिनांक 6 अगस्त को समय करीब शाम 6:00 बजे उक्त आरोपी झोपड़ी के पास आए और कहा कि साले चमट्टे तू यहां आकर बस गया। और नेतागिरी करता है और उक्त आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए लटूरी व उसकी पत्नी एवं बेटियों को लात घूसों से मारने पीटने लगे हम लोग झोपड़ी में घुस गए तो आरोपित भी झोपड़ी में घुस गए और मारने पीटने लगे कहा कि कहीं दूसरी जगह जाकर बस
और उत्तेजित होकर झोपड़ी में आग लगा दी तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त आरोपियों के दो अज्ञात साथी मास्क पहने थे जिन्हें पीड़ित ने नहीं पहचान पाया। शोर-शराबा सुनकर एवं झोपड़ी में लगी आग की लपटें उठती देख गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तो उक्त सभी आरोपी गाड़ी में बैठ कर भाग गए। धर्मेंद्र यादव पर पहले से कई मुकदमे हैं तथा लखमी सिंह आजीवन कारावास में पैरोल पर है।
लटूरी ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर सबसे पहले मौके पर पंहुचे प्रेमपुर निवासी सतेंद्र ,तिलक सिंह ने घटना को घटित होते देखा है।
वहीं लटूरी के पुत्र अजीत ने बताया कि मेरे पिता भंते हैं जो संकिसा स्तूप पर रहकर मांगते खाते हैं।
कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ,मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार , हमराह सिपाही अखलेश कुमार जादौन आदि पुलिस कर्मियों ने मौका मुयाना किया।
थानाध्यक्ष ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत