TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

2 किलो चना तत्काल प्रति परिवार दे डीलर अन्यथा एमओ का घेराव- सुरेन्द्र सिंह


ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 2 सितंबर ।   

  आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को जुलाई का बकाया 1 किलो एवं अगस्त का 1 किलो कुल मिलाकर 2 किलो चना/दाल डीलर तत्काल दें अन्यथा भाकपा माले एमओ का घेराव करेगी.

  मोतीपुर सब्जी मंडी के निकट नथुनी साह, प्रभात रंजन गुप्ता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि की उपस्थिति में बैठक के बाद यह जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 5 किलो प्रति यूनिट नियमित राशन के अलावे केंद्र सरकार के निर्देशानुसार लाकडाउन अवधि का नवंबर तक 5 किलो प्रति यूनिट चावल एवं 1 किलो प्रति कार्ड चना देना है. जुलाई में चावल का वितरण किया गया लेकिन आवंटन का आभाव बताकर चना नहीं दिया गया. इस बार राशन के साथ 2 किलो चना मिलना है पर डीलर आवंटन आने में देरी बता रहे हैं. यह डीलर के साथ उपभोक्ताओं के लिए भी उहापोह की स्थिति बन गई है. कुछ डीलर राशन के साथ 1 किलो चना तत्काल देने तो कुछ 2 किलो तत्काल देने को तैयार हुए हैं. ऐसी स्थिति में एमओ को राजनीतिक दलों की बैठक एवं अखवार के माध्यम से स्थिति सपष्ट करना चाहिए.
  भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मांग किया है कि डीलर एक साथ राशन के साथ दो किलो चना दें. जब सप्ताह से अधिक देर राशन वितरण में हो ही गई तो 2-3 दिन देर और सही पर 2 किलो चना/दाल साथ मिलें. उन्होंने बंचित को राशन कार्ड, राशन, त्रृटिपूर्ण कार्ड का सुधार, प्रवासी मजदूरों को अलग से चावल, चना देने की मांग की अन्यथा एमओ का पूतला दहन एवं कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी.।