दारोगा का शराब पीते फोटो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलम्बित
समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। मुख्यमंत्री अपनी हर सभा में शराबबंदी लागू करने को लेकर अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चुकते। लेकिन उनके हीं शराब बंदी वाले राज में खुलेआम शऱाब की बिक्री हो रही है और लोग शराब पी रहे। सबसे खास बात तो यह कि जिन पर शराब के कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी है वे हीं बेधड़क शराब पी रहे हैं। ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के बिथान का है। जहाँ एक दरोगा द्वारा शराब पिए जाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के बिथान थाने में पदस्थापित एएसआई अवधेश सिंह शराब पीकर झूम रहा था। बताया जा रहा है कि दारोगा का शराब पीते किसी ने फोटो खींच लिया और वायरल कर दिया। फ़ोटो सामने आने के बाद समस्तीपुर के एसपी विकास बर्मन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है। एसपी विकास बर्मन ने बताया कि फ़ोटो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई और रोसड़ा डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर बिथान थाना के एसआई अवधेश सिंह को 1 सितंबर 2020 से कथित तौर पर शराब का सेवन करने की फोटो वायरल होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एसआई पर प्राथमिकी दर्ज करने कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो पंचायत के मुखिया पति कैलाश राय एवं एसआई अवधेश सिंह द्वारा द्वारा तीन युवकों को बांधकर छेड़खानी के आरोप में जमकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में आरोपी एसआई पर एसपी विकास बर्मन ने जांच का आदेश डीएसपी रोसड़ा को दिया था। अभी इस मामले की पड़ताल डीएसपी कर ही रहे थे कि इस बीच दारोगा की और कारगुजारी सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो गई। वायरल फोटो में दारोगा अवधेश सिंह वर्दी में शराब की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर