मोरवा ने तो इस बार ठान लिया है जयकृष्ण राय को अपना नेता मान लिया है
मोरवा ने तो इस बार ठान लिया है जयकृष्ण राय को अपना नेता मान लिया है
मोरवा /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओ का जनसम्पर्क अभियान तेज़ होता जा रहा है आज इसी बूथ लेवल जनसम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लरूआ पंचायत में एक सामुहिक विशाल बैठक का आयोजन शशिधर कुमार की अध्यक्षता में मुकेश राय के दरवाजे पर सम्पन्न हुआ । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार पार्टी के सभी कार्यकर्ता मोरवा विधानसभा में पार्टी के कर्णधार सह पूर्व 20 सूत्रीय अध्यक्ष भाई जयकृष्ण राय के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे साथ ही बैठक से एलान किया गया की पार्टी टिकट देती है
तो बहुत बहुत बधाई अगर किसी कारणवश नहीं देती है तो हम सभी कार्यकर्ता जयकृष्ण राय के नेतृत्व में ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और विजय भी होंगे ऐसा हौसला और विश्वास है । बैठक में रंजीत कुमार,गणेश कुमार,अजय कुमार,काशीनाथ राय, सुशील कुमार,रामेश्वर दास,विजय कुमार,विनोद दास,विकाश कुमार राय,बिनोद कुमार दास, पवन कुमार दास,शिवसागर राय,अजय कुमार राय,उपेंद्र राय,विगन राय, जवाहर राय,अशोक शाह,शिवशंकर राय,कुशेश्वर राय, धरहर राय,अमरेश कुमार राय,राजेश राय,रंजीत कुमार राय,पंकज कुमार,मुकेश कुमार राय,विजय कुमार,सोनू कुमार,कामेश्वर राय,कुणाल कुमार,विपिन कुमार सिंह,मुकेश शाह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
मोरवा /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओ का जनसम्पर्क अभियान तेज़ होता जा रहा है आज इसी बूथ लेवल जनसम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लरूआ पंचायत में एक सामुहिक विशाल बैठक का आयोजन शशिधर कुमार की अध्यक्षता में मुकेश राय के दरवाजे पर सम्पन्न हुआ । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार पार्टी के सभी कार्यकर्ता मोरवा विधानसभा में पार्टी के कर्णधार सह पूर्व 20 सूत्रीय अध्यक्ष भाई जयकृष्ण राय के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे साथ ही बैठक से एलान किया गया की पार्टी टिकट देती है
तो बहुत बहुत बधाई अगर किसी कारणवश नहीं देती है तो हम सभी कार्यकर्ता जयकृष्ण राय के नेतृत्व में ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और विजय भी होंगे ऐसा हौसला और विश्वास है । बैठक में रंजीत कुमार,गणेश कुमार,अजय कुमार,काशीनाथ राय, सुशील कुमार,रामेश्वर दास,विजय कुमार,विनोद दास,विकाश कुमार राय,बिनोद कुमार दास, पवन कुमार दास,शिवसागर राय,अजय कुमार राय,उपेंद्र राय,विगन राय, जवाहर राय,अशोक शाह,शिवशंकर राय,कुशेश्वर राय, धरहर राय,अमरेश कुमार राय,राजेश राय,रंजीत कुमार राय,पंकज कुमार,मुकेश कुमार राय,विजय कुमार,सोनू कुमार,कामेश्वर राय,कुणाल कुमार,विपिन कुमार सिंह,मुकेश शाह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।