31 अगस्त को सोरों कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव पर हुआ हादसा,
कटीले तार की चपेट में आकर राहगीर पिता पुत्री घायल,
उपचार के दौरान पुत्री की मौत, पिता उपचाराधीन,
एंकर कासगंज जनपद के थाना क्षेत्र इलाके में गत माह पूर्व खेत मालिक द्वारा आवारा पशुओं से वचाव के लिए लगाये गये कटीले तार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्री घायल हो गये। उपचार के दौरान पुत्री की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में उपचाराधीन है।
गौरतलब हो कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर निवासी वीरपाल और उसकी 12 वर्षीय वेटी अर्चना 31 अगस्त को अपनी बहन के घर खलीलपुर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी खैरपुर गांव निवासी चंद्र पाल के खेत के चारों ओर लगे कटीले तार टूटकर सडक पर आ गये। जिसकी चपेट में आकर दोनो पिता पुत्री घायल हो गये। दोनो को गंभीर हालत कासगंज मेडिकल काँलेज में भर्ती कराया। जहां वेटी अर्चना ने गुरुवार की देर रात अस्पताल में अंतिम सांस ली। मौत के बाद उसके शव को कासगंज पोस्टमार्टम ग्रह लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजानो के सुपुर्द कर दिया। वहीं वीरपाल भी आईसीयू वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।कटीले तार से घायल हुए पिता पुत्री के परिजनो ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
वाइट- सत्य प्रकाश मृतका का ताऊ।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम tv न्यूज़
उपचार के दौरान पुत्री की मौत, पिता उपचाराधीन,
एंकर कासगंज जनपद के थाना क्षेत्र इलाके में गत माह पूर्व खेत मालिक द्वारा आवारा पशुओं से वचाव के लिए लगाये गये कटीले तार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्री घायल हो गये। उपचार के दौरान पुत्री की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में उपचाराधीन है।
गौरतलब हो कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर निवासी वीरपाल और उसकी 12 वर्षीय वेटी अर्चना 31 अगस्त को अपनी बहन के घर खलीलपुर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी खैरपुर गांव निवासी चंद्र पाल के खेत के चारों ओर लगे कटीले तार टूटकर सडक पर आ गये। जिसकी चपेट में आकर दोनो पिता पुत्री घायल हो गये। दोनो को गंभीर हालत कासगंज मेडिकल काँलेज में भर्ती कराया। जहां वेटी अर्चना ने गुरुवार की देर रात अस्पताल में अंतिम सांस ली। मौत के बाद उसके शव को कासगंज पोस्टमार्टम ग्रह लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजानो के सुपुर्द कर दिया। वहीं वीरपाल भी आईसीयू वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।कटीले तार से घायल हुए पिता पुत्री के परिजनो ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
वाइट- सत्य प्रकाश मृतका का ताऊ।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम tv न्यूज़