TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भूमि विकास बैंक पर 40साल बाद भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया


मोहम्मदाबाद 1  सितमम्बर ।


वीरेंद्र पाल सिंह बने भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि।प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा अमृतपुर एवम विधानसभा भोजपुर के  विधायक श्री सुशील शाक्य एवं श्री नागेन्द्र सिंह राठौर की मौजूदगी में बिगत दिनों वीरेंद्र पाल सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने भूमि विकास बैंक मोहम्मदाबाद के प्रतिनिधि पद  लिए अपना नामांकन किया था कोई भी दूसरा नामांकन न होने के कारण उन्हें आज निर्विरोध प्रतिनिधि घोषित कर दिया गया एवं विधायक सुशील शाक्य एवं विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी तहसीलदार कायमगंज प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिनिधि पद का प्रमाण पत्र वीरेंद्र पाल



सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी करथिया को सौंपा। इस तरह से पहली बार इस सहकारी बैंक पर बीजेपी का पहली बार कब्जा हो गया ।प्रमाण पत्र मिलने के बाद विधायक सुशील शाक्य जी ने कहा कि बीरेंद्र पाल सिंह के प्रतिनिधि बनने से छेत्र के किसानों का भला होगा एवम अभी तक जो भ्रष्टाचार हो रहा था उस पर अंकुश लगेगा।
इसके बाद सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट