TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नीबकरोरी धाम से बाबा के हजारों भक्त बिना दर्शन के ही बापस चले गए


मोहम्मदाबाद 1 सितंबर ।


प्राप्त समाचार के अनुसार आज बुढ़वा मंगल का दिन होने के कारण हजारों भक्त सुबह से ही बाबा नीबकरोरी धाम में एकत्रित हो गए कोरोना के भय के कारण मंदिर नही खोला गया जिसके कारण भक्तों में निराशा एवम आक्रोश का बाताबरण हो गया हजारों की भीड़ हो जाने पर प्रशासन ने मुश्किल से स्थित को काबू में किया एवम लोगो को बापस भेजा ।भक्त लोग बाहर से ही मंदिर को प्रणाम करके चले गए।

ज्ञात हो कि बुढ़बा मंगल पर लाखों की संख्या में भक्त गण प्रतिवर्ष नीबकरोरी धाम में दर्शन करने आते है ।परंतु आज उन्हें विना दर्शन के ही बापस जाना पड़ा।इसके साथ ही दुकानदारो ने भी बुढ़वा मंगल के कारण अच्छी खासी रकम को लगाकर दुकाने लगाई थी बो भी सब बेकार हो गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट