विधवा का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला
मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम विंसड़ा निवासी गुन्जन उम्र करीब 28 वर्ष की शादी 10 वर्ष पूर्व थाना बेवर के ग्राम सराय निवासी सूरज सिंह के साथ हुई थी । लेकिन शादी के करीब 9 वर्ष बाद जनवरी 2020 में गुन्जन के पति सूरज की मृत्यु हो चुकी है । लेकिन गुन्जन की मां उर्मिला देवी ने बताया कि गुन्जन की देवरानी साक्षी (माला) पत्नी अजय के द्वारा गुन्जन को परेशान व मारा पीटा जाता था तथा जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी ।
लेकिन कई बार समझा बुझा कर समझौता करा दिया गया । मायके पक्ष का आरोप है कि कल रात में गुन्जन की देवरानी ने किसी बात को लेकर झगड़ा कर दिया और रात्रि के समय बाहर पड़ी टीन में बच्ची के द्वारा देखा गया तो गुन्जन फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसके तुरन्त बाद रात करीब 1 बजे मायके में जानकारी दी गई तो तुरन्त आनन फानन में मृतिका के मायके पक्ष के लोग आ गये और मृतिका के शव को फंदे से नीचे उतारा । और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । मौके पर पहुँची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिये भेज दिया है । और आरोपी देवरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।