TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने भीषण टक्कर,दो की हालत नाजुक।


ताजपुर/समस्तीपुर(अब्दुल कादिर )9 सितम्बर ।

 नेशनल हाइवे बंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्गिया चक एनएच 28 धर्म काटा के निकट  बीते बुद्धवार को दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी,जिसमें दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
दोनो युवक बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा वैशाली निवासी बताया गया है। एक मो.फारूक (24) पिता - मो0 ऊमर, एवं दुसरा युवक मो0 सोनू (20) पिता न मालूम। दोनो जख्मी युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया गया,जहां बाद में मो0 फारूक की नाजुक स्तिथि को देखते हुए उसे रेफर किया गया । मौके पर स्थानीय थाना पहुंचकर दोनो छति ग्रस्त गाड़ी जिसमे हौंडा स्कूटर बी आर 33 जेड 6106 एवं पैसन पोरो बीआर 33 ए जे 4586 को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गए।