एक हीं दरवाजे पर से दो मोटरसाइकिल चोरी
ताजपुर/समस्तीपुर(अब्दुल कादिर )9 सितम्बर,
एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा में बीते 8 सितम्बर को एक हीं दरवाजे पर से अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए। जानकारी देते हुए गृहीस्वामी नागेंद्र महतो ने बताया कि हमारे परिवार में जितने भी गाड़ी है,रात्रि में सब दरवाजे पर ही लगायी जाती है।
उस रात्रि को भी सभी गाड़ी दरवाजे पर हीं लगी हुई थी। सुबह जब देखा तो उसमें से दो गाड़ी गायब थी। एक पुरानी हीरो स्प्लेंडर,जिसका रजिशटेशन नम्बर बी आर -33सी 6126, एवं दूसरा पैसन पोरो जिसका रजिशटेशन नम्बर बी आर 01बी एम 2752 है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गयी है।