TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नहीं थम रहा बलात्कार जैसे जघन्य अपराध प्रभात रंजन



ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 09 सितंबर ।

        हाल में घटित भोजपुर गैंगरेप की घटना और अपराधियों का गिरफ्तार नहीं होना सुशासन की सरकार पर तमाचा है अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा-(माले) ऐपवा एवं अन्य जन संगठन ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर कुंभकरण की नींद में सोए हुए सरकार को जगा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।
वहीं भाकपा माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा देश भर में बलात्कार की घटना चरम पर है ! शासन और प्रशासन मौन है ! प्रभात ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब 2012 में निर्भया कांड हुआ था तब भी पूरा देश एक ही स्वर में खड़ा था और बलात्कारियों को सजा देने की मांग किया था । तब भी सत्ताधारियों ने आश्वासन दिए थे कि देश की सूरत बदलेगी,,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कहना पड़ रहा है चेहरा तो बदलते रहे हैं लेकिन हालात अब भी वही है ।
कानून सिमटकर किताबों में रह गई है और देशभर में बहन बेटियां असुरक्षा महसूस कर रही है ।
 प्रभात ने कहा इस सब के पीछे राजनीतिक इच्छाशक्ति कम दिख रही है जो की चिंता का विषय है ।