रेलवे का निजीकरण करना जनहित में नहीं
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
रेल मंत्रालय द्वारा किए जा रहे निजीकरण एवं निगमीकरण पर राजद ने कड़ा एतराज जताया है l राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रेलवे द्वारा 12 कलस्टर, 129 रूटों की 151 ट्रेनो को प्राईवेट ट्रेन आपरेटरों को सौंपने के लिए किए जा रहे निविदा का विरोध किया है l
राजद विधायक ने कहा कि रेलवे का निजीकरण करना किसी के भी हित में नहीं है। इससे न केवल रेल कर्मचारी परेशान होंगे, अपितु रेल यात्रियों के लिए भी परेशानी हो जाएगी। राजद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए अब आर-पार की लड़ाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार लगातार रेलवे एवं अन्य संस्थानों को निजी कंपनियों के हाथ दे रही है। इससे सिर्फ रेल कर्मचारियों ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए सहूलियत कम, बल्कि कॉरपोरेट घरानों के लिए सहूलियत ज्यादा होगी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा आहूत 14 से 19 सितंबर तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नैतिक समर्थन किया है।