आत्मा के कार्यालय में किसान पुरस्कार वितरण समारोह
समस्तीपुर (निज संवाददाता ):-आत्मा के कार्यालय,समस्तीपुर में किसान पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार जी के द्वारा आन-लाइन गेहूं एंव आलू प्रक्षेत्र में कुल 17 किसानों को जिले में किसान गौरव एंव किसान श्री से पुरस्कृत किया गया आलू के प्रक्षेत्र में रंजीत कुमार, पंचायत मुरादपुर बंगरा प्रखण्ड ताजपुर को किसान श्री प्रमाण पत्र के साथ साथ 10,000 ₹ की राशि से सम्मानित किया गया तथा गेहूं के प्रक्षेत्र में मोहम्मद इमरान सदरी पंचायत शाहपुर बधौनी
प्रखण्ड-ताजपुर को किसान श्री प्रणाम पत्र के साथ साथ 10,000 ₹ की राशि से सम्मानित किया गया इस मौके पर विकास कुमार जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा समस्तीपुर, गंगेश चौधरी उप परियोजना निदेशक आत्मा, दीपक कुमार सहायक निदेशक अभियंत्रण पदाधिकारी , मारूत नन्दन शुक्ल सहायक तकनीकी प्रबंधक आदित्य पाण्डेय सहायक तकनीकी प्रबंधक आदि लोग उपस्थित थे।