TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   
गोबर का केक काटकर एस एफ आई के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस।


समस्तीपुर/मोरवा:-भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमिटी मोरवा द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के जन्म दिवस चकलालशाही चौक पर कार्यकर्ताओं ने गोबर का केक काटकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया।सभी छात्र इंकलाब जिंदाबाद पढ़ाई लड़ाई तेज करो,सबको शिक्षा सबको काम नहीं तो होगा निंद हराम,हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,छात्र विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी अब की बार,जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से,जो सरकार ना रोजगार देवें वह सरकार निकम्मी है;निकम्मी सरकार को गद्दी से उतार दो आदि गगनभेदी नारें लगा रहे थे।


इस मौके पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता चंदन कुमार ने की।सभा को अरविंद कुमार,राहुल कुमार,मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला संयुक्त सचिव आनंद कुमार ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द केंद्रीय भर्ती पर लोक हटाए और रेलवे का निजीकरण बंद करें। मोदी सरकार हर साल 20 करोड़ रोजगार देने की बात का कर सत्ता में आई थी और अब पकोड़ा तलने और आत्मनिर्भर बनने की बात करते हैं।इस कोरोना काल में जहां करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गई वहीं सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।इसीलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी तरह के भर्ती पर लगी रोक को अविलंब हटाए और छात्रों को रोजगार सुनिश्चित करें।मौके पर विधायक यादव, अखिलेश कुमार,अभिनंदन कुमार,हिमांशु कुमार,गोलू कुमार,भोला कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट