TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल का उद्घटान




समस्तीपुर/सरायरंजन:-प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर पंचायत में गरुवार को लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल का उद्घटान समाजसेवी,शिक्षाविद आदि लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।संस्था के प्रिंसपल सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्बोधित करते कहा कि पंचायत का एक मात्र संस्था है।बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय का यह


एक छोटा सा प्रयास है।बताया कि स्कूल में नर्सरी से वर्ग आठ तक के बच्चों को पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न पर होगी।उद्घटान के मौके पर पी आर गोपाल,मैनेजिंग डायरेक्टर दीपू कुमार निषाद,डायरेक्टर ए महतो,राजकुमार चौधरी,पवन कुमार राय,बलराम सिंह,सुरेश महतो,शिव पूजन पासवान,मो मुस्तफा,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट