स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों की सुरक्षा व सुविधा का खास ख्याल रखने की ली शपथ
सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया विश्व मरीज सुरक्षा दिवस
मरीज को आपकी सहानभूति और प्यार की जरुरत होती है- डॉ शेखर
फर्रुखाबाद, 17 सितम्बर 2020 |
हर वर्ष 17 सितम्बर को विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया जाता है | इसकी घोषणा 72 वीं वर्ल्ड हेल्थ असेम्बली में मई 2019 में की गई थी | इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, रोगियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति जागरूकता तथा इसके लिए सहयोग को बढा़वा देना है।
इसी क्रम में वृहस्पतिवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व मरीज सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। मरीज की सुरक्षा, उनके अधिकार और चिकित्सकों के कर्तव्यों को लेकर जिले भर के सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने शपथ ली व मरीजों और उनके परिवार से उचित व्यवहार करने का वादा किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया |
डॉ अमित ने इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद सभी पैरामेडिकल स्टाफ को मरीज की सुरक्षा और उनके हितों का ध्यान रखने की शपथ दिलाई।
इस दौरान सभी ने चिकित्सालय में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने, मरीज के साथ सौम्य और अच्छा व्यवहार करने, मरीज की निजता और गोपनीयता का ध्यान रखने, चिकित्सकीय उपचार और तरीकों से पहले सही मरीज की पहचान करने, मरीज व उनके परिजनों को उपचार और तरीकों की पूरी जानकारी देने, मरीजों के उपचार और तरीकों में धैर्य और सावधानी बरतने, किसी प्रकार के विशेष तरीके या जांच आदि से पहले मरीज व उनके परिजनों से सहमति लेने, मरीज को सही समय पर सही तरीके से दवा देने और डाक्यूमेंटेशन करने, मरीज का प्रतिदिन बेड टू बेड हैण्डओवर लेने, मरीज की भर्ती व डिस्चार्ज प्रक्रिया नियमानुसार करने, मरीज को दी गई दवाईयों का नियमानुसार आडिट करने व उनके परिणाम में सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने, चिकित्कीय प्रक्रिया में मरीज और मरीज के परिवार को परामर्श एवं फीडबैक हेतु शामिल कर सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने की शपथ दिलाई गई ।
क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) के नोडल और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को उनके कार्य का बोध कराना होता है | साथ ही कहा कि अस्पताल में आने बाले मरीजों के साथ हमें प्यार के साथ पेश आना चाहिए | यही दायित्व मरीज और उसके तीमारदार का स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति भी बनता है |
जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डा. शेखर यादव ने कहा कि हमें चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज और उसके तीमारदार से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए तभी आप उनके दिल में जगह बना सकते हो | मरीज को भी आपकी सहानभूति और प्यार की जरुरत होती है |अगर आप उससे मित्रवत व्यवहार करेंगे तो वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेगा |
इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन से एफ वी शबाब रिजवी, बीपीएम रोहित सिंह, बीसीपीएम विनीता, बिभोर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |