TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पंजाब सरकार की तरफ से लगाया गया वीकेंड

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

          पंजाब सरकार की तरफ से लगाया गया वीकेंड शनिवार इतवार का कर्फ्यू अब शनिवार के लिए हटाया गया
पंजाब सरकार की तरफ से इस हफ्ते से शनिवार रविवार का कर्फ्यू जो हर हफते के आखरी 2 दिन लगता था उसमें से शनिवार के दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है और शनिवार को दुकाने खोलने की इजाजत पंजाब सरकार ने अब दे दी है।

मोहाली की 7 फेस की मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गुरमुख सिंह वालिया जी ने बताया कि उन्होंने वीकेंड के कर्फ्यू के संबंध में इकट्ठे होकर प्रोटेस्ट किया था जिसके बाद पंजाब सरकार ने उनकी डिमांड जो शनिवार के दिन को मार्केट खोलने की मांग को मान लिया है। पंजाब सरकार के इस सराहनीय कदम से मोहाली की मार्केट के जो दुकानदार हैं उनको बहुत ही राहत मिली है क्योंकि अब शनिवार के दिन पूरा दिन दुकाने खुली रहेंगी जैसे कि सितम्बर से चंडीगढ़ में दुकाने हर रोज़ का लॉकडाउन खुल गया था। लेकिन मोहाली में पंजाब सरकार की तरफ से हफ्ते के वीकेंड के दिनों में शनिवार ओर रविवार के कर्फ्यू की वजह से मोहाली मार्केट को बहुत ही नुकसान झेलना पड़ रहा था क्योंकि मोहाली की मार्केट शनिवार रविवार को बंद होने की वजह से ग्राहक मोहाली से चंडीगढ़ शिफ्ट हो रहा था। जबकि मोहाली में पंजाब सरकार की तरफ से यह लॉकडाउन हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार और रविवार को भी आगे जारी था जिसका नुकसान मोहाली के दुकानदारों के को झेलना पड़ रहा था क्योंकि मोहाली ट्राइसिटी चंडीगढ़ का हिस्सा है तो मोहाली का जो ग्राहक है वह मोहाली को छोड़कर चंडीगढ़ अपना जरूरत का सामान लेने शनिवार इतवार को चले जाते थे अब पंजाब सरकार के इस सराहनीय फैसले के बाद मोहाली के दुकानदारों को यह फायदा होगा कि उनके ग्राहक उन्हीं के पास आएंगे और आगे मार्केट एसोसिएशन प्रधान फेज़ 7 मोहाली मिस्टर वालिया जी की तरफ से पंजाब सरकार को यह रिक्वेस्ट आगे की जा रही है कि अब हफ्ते के एंड रविवार का भी जो लॉकडाउन है उसे हटा दिया जाए और मार्केट फुल डे ओपन रहे। हफ्ते के इस आखिरी दिनों के लोकडाउन की वजह से दुकानदारों को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा था क्योंकि वह अपना किराया और अपने खर्चे तक निकालने में असमर्थ होने लगे थे क्योंकि ज्यादातर मार्केट की जो सेल है वह शनिवार और रविवार को ही होती है तो इसका असर दुकानदारों पर और उनके परिवार पर पड़ रहा था। अब इस कर्फ्यू के खुलने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है ओर पंजाब सरकार को धन्यवाद भी किया।