पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें बंधाया ढाढ़स
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 07 सितंबर।
जिले के उजियारपुर प्रखंड के पतैली पंचायत के निवासी व राजद नेता रंजीत प्रसाद राही उर्फ बबलू की पत्नी रेखा देवी की दुखद मौत विगत दिनों एक गैस सिलेंडर दुर्घटना में हो गया था l आज दिन भर उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा l
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी डाo रामपुकार सिंह , ज्योतिष महतो ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला तथा मनोज पटेल आदि ने पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा की घटना काफी दुःखद है। उन्होनें मृतक के परिजनो से दुख की इस घड़ी में हिम्मत से काम लेने को कहा साथ ही उन्होनें मृतक के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।