डकैतों द्वारा दिघरा से अपहृत बेटी का सकुशल बरामदगी के लिए ऐपवा का धरना
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 7 सितंबर ।
दीघरा गाँव (मुजफ्फरपुर) से तीन दिन पहले डकैती के दौरान अपहृत करीब 15 वर्षीय बेटी की सकुशल वापसी को लेकर ऐपवा द्वारा सोमवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने की. नीलम देवी, स्तुति, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने धरना में भाग लिया.
मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में एक बेटी का अपहरण कर लिया जाता है. प्रशासन 3 तीन में भी अपहृत बेटी को वापस नहीं करा पाती है. उसके परिजन सदमे से मरणासन्न स्थिति में है. बेटी, महिला, दलित-गरीब पर हिंसा बढ़ रहा है. सरकार इसे रोकने के बजाय वर्चुअल रैली में व्यस्त है. ऐसी महिला विरोधी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील महिलाओं से करते हुए ऐपवा नेत्री ने अविलंब दीघरा की बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग प्रशासन एवं नीतीश-मोदी सरकार से की अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की.।