जिले में भिखमंगवा गिरोह सक्रिय, छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवा रहे हैं।
(ग्रामीणों ने भिखमंगवा गिरोह का शिकार एक बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा।)
ताजपुर/समस्तीपुर)06 सितम्बर, जिले में इन दिनों भिखमंगवा गिरोह द्वारा छोटे-छोटे बच्चे को गले मे उतरी पहना कर भीख मंगवाने की बात सामने आई है। बताते चलें कि ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के भेरोखरा में उतरी पहने एक बच्चा मिला है, जो अपनी मां की मृत्यु हो जाने एवं उसकी श्राद्धकर्म के लिए घर-घर से भीख मांग रहा था।
वह अपना नाम- सचिन,पिता का नाम-दीना नाथ, जाती-बढ़ई बता रहा था। छोटा मासूम बच्चा को देख कुछ ग्रामीणों ने उसकी सच्चाई जानना चाहा और कहा मुझे अपने साथ अपने घर ले चलो। तुम्हारी माँ की श्राद्ध या अन्य सभी जरूरत हम लोग मिलकर पूरा करेंगे, मगर वह बच्चा न अपना घर का पता बताया और घर जाने से साफ इनकार कर रहा था। जगह-जगह पर ये बच्चा बड़ा भयवाह रूप ले रहा था। ग्रामीणों को शक होने पर उसकी हकीकत जानना चाहा तो बच्चे ने काफी जद्दोजहद के बाद बताया कि उसकी माँ मरी नही है। एक आदमी उसे गांव में लाकर छोड़ देता है, फिर शाम में उसे ले जाता है। उसकी हकीकत उसकी जुवानी सुन कर ग्रामीण उसे रोक कर रखे हुए थे। खबर पा कर द एलीट सोसायटी के जितेंद्र कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन को 1098 पर सूचित किया। चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मी भेरोखरा पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय थाना ताजपुर पहुंचे। थाने को लिखित देकर बच्चे को अपने साथ ले गए। असंका जताया जा रहा है कि इतना छोटा-छोटा बच्चा को उतरी पहनाकर भीख मंगवाया जा रहा है।निश्चित रूप से हीं ये एक बड़ा गिरोह है और जिले में सक्रिय होकर एक पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इस तरह से कई बच्चे उतरी पहन कर अपने परिजन की मृत्यु बताकर भीख मांग रहे हैं। अगर इस तरह के बच्चे मिले तो बिना नुकसान पहुंचाये चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित करें।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट