TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मतदाता जागरूकता समिति की बैठक



समस्तीपुर/मोरवा:-

          सरायरंजन एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्रों में बाहरी उम्मीदवार बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जाएंगे।उक्त बातें कहीं बाबा मोहन स्थान में आयोजित मतदाता जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मोरवा और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी, शांतिप्रिय और समरसता की विचारधारा वाले उम्मीदवार ही सदा जीते हैं और जीतते रहेंगे।
किसी भी आतंकवादी और आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई दलों में समस्तीपुर जिला से बाहरी जिलों के उम्मीदवार थोपे जाने की चर्चा पर आक्रोश प्रकट करते हुए वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि, समस्तीपुर जिला से बाहरी उम्मीदवारों को यहां के मतदाता पूरी तरह अस्वीकार करते हुए, सदा सदा के लिए पराजय नगर के काला पानी भेज कर मजा चखा देंगे। सर्वसम्मति से जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं मिनी कर्पूरी ठाकुर जैसे समरस विचारधारा वाले उम्मीदवारों को ही मोरवा एवं सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से जिताने का निर्णय लिया गया। बैठक को अरविंद कुमार राय , रोशन कुमार यादव, दीपक कुमार, प्रमोद पासवान, मोहम्मदरुखसार, सत्यनारायण राय, शंकर सहनी, शिवनारायण सहनी, भोला सहनी , मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इफ्तेखार आदि ने संबोधित किया। मौके पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के  मतदाता जागरूकता समिति सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट