शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समारोह का आयोजन
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 05 सितंबर ।
डॉ.लोहिय कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में भौतिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर *शिक्षक दिवस समारोह*
का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है वे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति थे वे बच्चों से प्रेम करते थे ।उनका जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित था।उनका सोच की हमेशा शिक्षा के प्रति सकारात्मक था ।इस समारोह को डॉ.बलराम कुमार, आशिष कुमार ठाकुर आदि ने संबोधन किया।मौके पर सरयुग महतो,राजकिशोर ठाकुर,अजीत कुमार, सौरभ,सितवत नाज, कुमार,रंधीर कुमार, कुमार शेखर,उपेंद्र साह के अलावे छात्र छात्राओं में अंकित,सपना,अल्का, भुषण,रूकसाना आदि शामिल थे।