खेल-कूद सामग्री का क्रय करने के लिए शिविर का आयोजन
ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर):-प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर शुक्रवार को स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए खेल-कूद सामग्री का क्रय करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर, आधारपुर, रजवा, बाघी समेत सात उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर को बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री का क्रय करना था ।
बावजूद एक भी विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा खेलकूद सामग्री का क्रय नहीं किया गया । जबकि विभाग द्वारा प्रत्येक स्कूल को इस मद में 25 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है । शिविर में प्लेयर्स पैराडाइज समस्तीपुर एवं रीड इंडिया पटना के दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकान लगाया था । प्लेयर्स पैराडाइज के संचालक विवेक झा ने बताया कि ताजपुर हाई स्कूल के खेल टीचर द्वारा खेलकूद की सामग्री का खरदारी की गई थी । लेकिन बाद में वापस कर दिया गया । वापसी का कारण पूछने पर हेडमास्टर अब्दुल बारी ने बताया कि ऊपर से दबाव था कि सामान केवल रीड इंडिया पटना के दुकान से खरीदना है । सवाल यह उठता है कि जब एक खास दुकान से ही खेल सामग्री का क्रय करना था तो शिविर लगाने का क्या औचित्य था । इससे पता चलता है कि खेल के सामान की खरीदारी में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है ।