TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोटरसाइकिल से बच्ची को लगा ठोकर,जांघ की हड्डी टूटी,सदर अस्पताल रेफर, डा० डी० के० शर्मा आपरेशन कर स्टील लगाएंगे


* लोगों ने मोटरसाइकिल पकड़कर चौकीदार के माध्यम से बंगरा थाना को सौपा

ताजपुर  /समस्तीपुर । 19 सितंबर '20
  तेज गति से बंगरा थाना की ओर जा रही मोटरसाइकिल से बच्ची को ठोकर मार दी. इससे बच्ची मरणासन्न स्थिति में सड़क पर पड़ी रही. बंगरा थाना के रहिमाबाद के बहादुरनगर के मजदूर नीलम देवी के 8 वर्षीय पुत्री सुरूची कुमारी के रूप में बच्ची की पहचान की गई.
स्थानीय लोगों ने एक ओर मोटरसाइकिल को पड़कर चौकीदार के माध्यम से बंगरा थाना के हवाले कर दिया वहीं दूसरी ओर बच्ची को लेकर ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. दलित-गरीब परिजन के आग्रह पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्तीपुर के चर्चित सर्जन डा० डी० के० शर्मा के यहाँ एडमिट कराकर कम खर्च में ईलाज करने का आग्रह किया. चिकित्सक ने बताया कि इसकी जांच की हड्डी दो भागों में टूटकर अलग हो चुका है. इसे आपरेशन कर स्टील लगाकर ही ठीक किया जा सकता है. एक्सेस, जांच समेत अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद आपरेशन करने की तैयारी जारी है.


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट