देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है ---- विधायक
समस्तीपुर (ब्यूरो चीफ़) 24 सितम्बर. । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित पार्क में लगभग 11 लाख की लागत से बनने वाली "शहीद स्मारक " का शिलान्यास किया वही दूसरी ओर शहर के वार्ड संख्या -26 में पानी टंकी के पास 06 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया l पूर्व सैनिको द्वारा "शहीद स्मारक " के लिए क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रति आभार प्रकट किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। आज हम अपने घरों में महफूज हैं, क्योंकि हमारे वीर सैनिक सरहद पर अपनी जान को हथेली पर रख कर सुरक्षा में तैनात हैं l हम भारत के अमर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं। चाहे रेगिस्तान में तपती गर्मी हो या सियाचिन की सर्दी, हमारे वीर जवान दिन-रात देश की रक्षा के लिए डटे हुए हैं। भारत का हर नागरिक इन वीर सैनिकों, देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है तथा आजादी से लेकर अब तक देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत देने समस्तीपुर जिला के अमर वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के मुकेश झा , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप पासवान , जिला राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, पूर्व सैनिक मुकेश झा , रंजीत राय, रामबली कुमार , रवि गुप्ता, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, श्याम सुंदर सर्राफ, मोo नौशाद , कुंदन कुमार, मोहम्मद अमन, मोहम्मद गुफरान , अशोक कुमार साह, रामचंद्र सिंह निषाद, सत्यनारायण सिंह, हरिनंदन राय ,सुनील कुमार मिश्रा, ए एन महतो ,संजय शर्मा ,जितेंद्र कुमार झा ,शंकर महतो तथा विपिन बिहारी शर्मा सहित सैकड़ो पूर्व सैनिक मौजूद थे l
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट