छह महीने के बाद थाने में शुरू हुआ समाधान दिवस
मेरापुर फर्रुखाबाद।
कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए छह माह बाद थाने में संपन्न हुआ समाधान दिवस में 14 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पंहुचे।
डीएम मानवेंद्र सिंह व कप्तान डॉ.अनिल कुमार मिश्रा ने मेरापुर थाने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। वहीं शिकायत के आधार पर थाना अध्यक्ष को आदेशित करते हुये कहा कि थाना क्षेत्र के गांव देवसनी में खाद के गड्ढों पर जिन ग्रामीण लोगों ने घूरा ,कन्डे, रखकर अबैध कब्जा किया है उसे
तत्काल हटाया जाए।
इस पर थानाध्यक्ष द्वारा हलका इंचार्ज सुहेल खांन व क्षेत्रीय लेखपाल को निस्तारण करने के लिये मौके पर भेजा गया।
बरिखिरिया में कुछ लोगों ने टीनशेड व घूरा डालकर अबैध कब्जा कर लिया है।
इस सम्बन्ध में दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया ने लेखपाल के साथ मौके पर पंहुच कर कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में 14 फरियादी फरियाद लेकर आये जिसमें से दो न्यायालय संबंधी वाकी परिवारिक एवं राजस्व संबंधी है। अभी किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट