TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एसबीआई के सीएसपी में किया तालाबंदी संचालक के विरुद्ध धांधली का आरोप !



मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वन वीरा हलई कृष्णा चौक स्थित एसबीआई के सीएसपी में आक्रोशित ग्रामीणों ने जबरन ताला बंद कर दिया। सीएसपी संचालक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोशित ग्रामीण भारी धांधली किए जाने का आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार सीएसपी संचालक द्वारा पहले अंगूठा लगाकर पैसा निकाल लिया जाता है। प्रतिदिन सैकड़ों उपभोक्ताओं का पैसा निकाल कर खुद खर्च कर लिया जाता है। पूरी तरह डराने एवं  पैसा निकालने के बाद 10 से 15 दिनों बाद सीएसपी संचालक द्वारा भुगतान किया जाता है।विगत 6 महीने से बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद संचालक द्वारा सुधार नहीं लाये जाने पर पंचायत समिति सदस्य सुजीत कुमार भगत के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दिया। जब तक संचालक को हटाकर दूसरा संचालक नहीं आता या संचालक द्वारा माफी मांग कर सही काम नहीं किया जाएगा तब तक तालाबंदी रखने की चेतावनी दी गई









प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस समारोह !

मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव समारोह मोरवा उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों मंडलों के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया।प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,दीपक शर्मा,हरेंद्र कुमार ठाकुर, मुखिया फूलन कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा,  शिव कुमार सिंह, आलोक कुमार ठाकुर ,ध्रुव प्रसाद सिंह, मनोरंजन मोदीन, आदि ने संबोधित किया।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट