बाइक सवार युवक की पिकअप की ठोकर से मौत, तीन महीने पहले ही युवक का हुआ था शादी !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर हाई स्कूल के निकट बुधवार की रात पिकअप वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायलों की पहचान सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत तिसवारा डीह निवासी महेंद्र साह के पुत्र नीरज कुमार एवं शंकर साह के पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई। दोनों बाइक सवार पटोरी से अपने घर सारंगपुर पूर्वी पंचायत के तिसवारा डीह आ रहे थे। इसी बीच हाई स्कूल के निकट पहुंचते ही पटोरी की ओर जा रहे तेज गति वाले पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों की बाईक में ठोकर मार दी। घटना को अंजाम देते हुए पिकअप वाहन फरार होने में सफल रहा । घटना की सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों बाइक सवार घायलों को पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल नीरज कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया।चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर द्वारा उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।बीस वर्षीय युवक की मौत की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। बस तीन महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। तीन महीने पूर्व ब्याह कर लायी गई विवाहिता के युवा पति की दर्दनाक मौत के कारण विधवा हो जाने की दर्दनाक घटना से परिवार में हताहश छा गया है औऱ संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।
हर्षोल्लास पूर्वक विश्वकर्मा पूजा संपन्न !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता!
संपूर्ण मोरवा प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक विश्वकर्मा पूजा संपन्न हो गया। विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय चकलाल साही, गुनाई बसही आदि स्थानों पर समारोह पूर्वक पूजा की गई। गुनाई बसही के पैक्स अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजमणि सहनी के द्वारा विश्वकर्मा पूजन उत्सव के अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया गया। संपूर्ण क्षेत्र बाबा विश्वकर्मा के जयकारों से गूंज उठा।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट