राजद पंचायत अध्यक्षों के बीच मनोनयन पत्र वितरित
समस्तीपुर (ब्यूरो चीफ़ समस्तीपुर)
समस्तीपुर शहर के आर.एन.उत्सव पैलेस में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजद बूथ अध्यक्षों , बूथ प्रभारियों , पंचायत अध्यक्षों तथा पंचायत प्रभारियों की बैठक हुई तथा उनके बीच मनोनयन पत्र वितरित किया गया l
अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि --सह - स्थानीय विधायक व राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बूथ अध्यक्षों व पंचायत अध्यक्षों के बीच मनोनयन पत्र वितरित किया l उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी रीढ़ की तरह मजबूत हैं और राजद के मूल सिद्धांतों पर खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और उत्साह को दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में सभी को चौंकाने वाले व सुखद परिणाम देने की स्थिति में हैं। इसलिए सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करनी चाहिए। विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री शाहीन ने कहा कि सूबे की सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो हमारा फोकस युवाओं पर होगा। अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के बीच विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की विलक्षण कार्यशैली और मिलनसार व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि आज भी वे जन-जन के दिलों में बसे हैं। यही कारण है कि एक ओर जहां श्री शाहीन का जनाधार और लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो वहीं बेहद अपनेपन से मिलने के कारण हर व्यक्ति उनका मुरीद भी हो जाता है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष बेबी साह, पैक्स अध्यक्ष सुरेश साह, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, जिला राजद नेता राकेश यादव , रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मोo शाहनवाज हसीब , मोo एहसानुल हक चुन्ने, मोo फैसल आलम मन्नू , परमानन्द राय, अशोक साह, मोo इलियास अहमद , रामसागर राय, अशोक राय, अनिल राय, अरविन्द राय, नवीन पासवान , गुड्डू सिंह , पवन राम, सुभाष ठाकुर , रामबाबू राय, जयलाल राय, जग्रनाथ चौधरी, रंजीत कुमार सिंह , विनय पासवान , चन्दन राय, कमलेश शर्मा , बबलू सिंह , समोद पासवान , छोटन पासवान , अंकित वर्धन , अवधेश कुमार , दिलीप महतो , लखन साह, राहुल कुमार सहित बूथ अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षगण मौजूद थे l
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट