आप' सांसद संजय सिंह पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने के ख़िलाफ़ सीवाईएसएस ने योगी के खिलाफ़ खोला मोर्चा।
• अगर संजय सिंह को यूपी पुलिस गिरफ्तार करती है तो बिहार भर के सीवाईएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मैं भी दूंगा गिरफ्तारी : आसिफ़
बिहार । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर यूपी पुलिस द्वारा किए गए राजद्रोह के मुकदमे को लेकर 'आप' की छात्र विंग 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ बिहार में भी मोर्चा खोल दिया है। राज्यव्यापी विरोध के तहत भागलपुर में भी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 'योगी आदित्यनाथ शर्म करो', रजद्रोह का मुकदमा वापस लो', संजय सिंह मत घबराना - तेरे पिछे देश दिवाना, के नारे के साथ ततारपुर से स्टेशन चौक तक आक्रोश मार्च निकाल कर योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
इस दौरान मिडिया, जनसमूह व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आसिफ़ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक कायर और डरपोक मुख्यमंत्री हैं जो जनहित के आवाज़ को राजद्रोह के मुकदमे के तले दबाना चाहते हैं मगर उन्हें पता नहीं है शायद कि संजय सिंह शेर है और शेर कभी भेड़ों से नहीं डरता। आसिफ़ ने आगे कहा है कि अगर संजय सिंह को यूपी पुलिस गिरफ्तार करती है तो बिहार भर के सीवाईएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मैं भी यूपी जाकर गिरफ्तारी दूंगा।
मौके पर सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष शिवम कुमार, जिला महासचिव मोहम्मद इमरान खान, संदीप, दिलशाद, रजी अहमद, सादिक, गुलाम रसूल, मयंक, ओम , अभय, राहुल आदि शामिल थे।