TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दलित बस्ती में हुई रास्ते के लिए मारपीट में विकास मित्र सहित एक दर्जन लोग घायल !


मोरवा /समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत बन वीरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में रास्ते को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में विकास मित्र देवानंद राम , दिलीप राम, उमेश राम, वंदना कुमारी ,कबूतरी देवी, जया देवी , जय लाल राम, गरीबन राम, जयप्रकाश राम, गीता देवी , सन्नी कुमार, आशा देवी आदि बताई गई है।
घायल विकास मित्र देवानंद राम के अनुसार दलित बस्ती के वार्ड संख्या तीन में रास्ते को लेकर कई वर्षों से भयानक रूप से तनाव बना हुआ है। एक दिन पूर्व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दलित बस्ती की ओर आने वाले एकमात्र रास्ते को जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ते को समाप्त किया जा रहा था। इसके विरोध में सीओ एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की गई। इसके विरोध में अन्य जाति के दबंग लोगों के द्वारा लाठी फसा लेकर गड्ढा खोदने से विरोध करने वाले दलित बस्ती के लोगों पर हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पटोरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों की ओर से ज्ञात एवं अज्ञात ग्यारह लोगों के विरुद्ध शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जमादार ब्रह्म देव तुरी के अनुसार आवेदन को लेकर घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार घटना की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।